अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्लास्टिक सिटी के उद्यमियों ने यूपीसोडा के ACEO को सौंपा ज्ञापन
प्लास्टिक सिटी में उद्यमियों के प्लॉट पर किसान कर रहे खेती
अपर मुख्य कार्य पालक अधिकारी नें किसानों से जमीनो को जल्द कब्जा मुक्त कराने का दिया अस्वासन
कानपुर नगर : प्लास्टिक सिटी के विकास को लेकर इन दिनों यूपीसीडा के अधिकारी व उद्यमियों में जबरदस्त जोश दिखाई दे रहा है, इसी क्रम में आज यूपीसीडा के लखनपुर कार्यालय में प्लास्टिक सिटी के उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा उद्यमियों की मांग है, कि प्राधिकरण द्वारा आवंटियो पर लगने वाला समय निस्तारण को समाप्त किया जाए! और प्लास्टिक इकाई लगाने की अनिवार्यता को समाप्त कर जनरल कैटेगरी की जाए!एवं प्लास्टिक सिटी के विकास के लिए बैंकों से कर्ज अनुबन्ध कराया जाए!मूलभूत आवश्यकता बिजली पानी सड़क सुरक्षा आदि की व्यवस्था भी की जाए! और स्थानीय कार्यालय में अधिकारियों की तैनाती की जाए!आपको बताते चलें कि प्लास्टिक सिटी में अनाधिकृत रूप से किसान उद्यमियों के प्लाट पर खेती कर रहे हैं, हालाकि प्राधिकरण के अधिकारी और औरैया जिला प्रशासन ने किसानों से उद्यमियों के प्लाटो को कब्जा मुक्त कराने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा हैं।
क्या कहा अपर मुख्य कार्य पालक अधिकारी ने?
अपर मुख्य कार्य पालक अधिकारी राजेश राय ने बताया कि उद्यमियों के द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है! और उनकी मांगों पर विचार करके जल्द ही उधमियों की समस्यायों का निस्तारण किया जाएगा! प्राधिकरण एवं औरैया जिला प्रशासन अनाधिकृत तरीके से किसानों द्वारा जमीनों पर किये गए कब्जे को मुक्त कराने के लिए पूरी तरह से प्रयाश कर रहा है! जल्द ही सफलता मिल जाएगी ।
(एडीटर इन चीफ -सुशील निगम)