अनियंत्रित होकर पलटी अशोक लीलैंड DI की खिड़की के नीचे दबकर घायल वाहन चालक की कानपुर हैलट में उपचार के दौरान मौत।।
14 जनवरी की रात 10:00 बजे ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलटी अशोक लीलैंड DI खिड़की के नीचे दबकर घायल वाहन चालक की कानपुर हैलट में उपचार के दौरान मौत
थाना फतेहपुर 84 बांगरमऊ रोड चौकी तकिया चौराहा किलोमीटर पहले भाड़ा लाद कर जा रही अशोक लीलैंड डी. आई. यूपी 77 टी 6491 सामने से आ रहे ट्रक ने अचानक ओवरटेक किया जिसकी वजह से डीआई चालक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और वह रोड के किनारे पेड़ से टकराकर खंती में जाकर गाड़ी पलट गई और वाहन चालक प्रदीप निगम गाड़ी के पलटते समय खिड़की से निकलकर गाड़ी के नीचे दब गया और जोर से चिल्लाकर मदद के लिए पुकार लगाई तो आसपास क्षेत्र के लोगों ने जाकर दवे और बुरी तरह घायल चालक को निकाला और फोन नंबर पर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची 100 नंबर पुलिस और थाना प्रभारी फतेहपुर 84 ने घायलों को उपचार के लिए उन्नाव हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हालत काफी नाजुक होने की वजह से हैलट कानपुर में रेफर कर दिया जहां पर आज सुबह लगभग 9:00 बजे उसकी मृत्यु हो गयी।
जब मृतक प्रदीप निगम का पोस्टमार्टम के बाद सव निवास 127/48 यू ब्लाक निराला नगर पहुँचा तो परिवार में कोहराम मच गया।
प्रदीप 42 के ऊपर अभी जिम्मरदारी थी विधवा बूढ़ी मां पत्नी और दो पुत्रियों नन्दनी 9 वर्ष दिब्यानसी 6 वर्ष पुत्र उत्कर्ष11 सबका खर्च किसी तरह स्वमं ही गाड़ी चलकर कमाने वाला छोड़ गया रोते बिलखते परिवार को।
रीपोर्टर ईन चीफ:सुशील निगम