खबर
अतुल कुशवाहा को कानपुर से भारत सरकार दूर संचार मंत्रलय में टेलीफोन सलाहकार समिति के पद किया नियुक्त
सॉप्टवेयर इंजीनियर अतुल कुशवाहा लखनऊ और कानपुर को wifi फ्री एवं नेटवर्क समस्या से निस्तारण
के लिये संचार मंत्रालय के अधिकारियों को देंगे ज्ञापन
कानपुर:से अतुल कुमार कुशवाहा को भारत सरकार के संचार मंत्रालय में टेलिफोन सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया ।अतुल कुशवाहा मंत्री श्री सत्यदेव पचौरी के मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रभारी और भैरव सेवक संस्था में राष्ट्रीय प्रबंधक भी हैं, अतुल कुशवाहा अखिल भारतीय मौर्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी राह चुके हैं, अतुल कुशवाहा भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय आई0टी0 टीम से सदस्य भी राह चुके हैं, अतुल पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, अतुल ने अपनी इंजीनियरिंग जे0 एस0 एस0 कॉलेज नोएडा से पूर्ण की हैं ।
कानपुर:से अतुल कुमार कुशवाहा को भारत सरकार के संचार मंत्रालय में टेलिफोन सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया ।अतुल कुशवाहा मंत्री श्री सत्यदेव पचौरी के मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रभारी और भैरव सेवक संस्था में राष्ट्रीय प्रबंधक भी हैं, अतुल कुशवाहा अखिल भारतीय मौर्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी राह चुके हैं, अतुल कुशवाहा भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय आई0टी0 टीम से सदस्य भी राह चुके हैं, अतुल पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, अतुल ने अपनी इंजीनियरिंग जे0 एस0 एस0 कॉलेज नोएडा से पूर्ण की हैं ।
अतुल कुशवाहा ने अपने इंटरव्यू में शीर्ष नेतृत्व को हार्दिक धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह इस दायित्व को निश्वार्थ भाव से कार्यवाह करेंगे ।एवं टेलिकॉम में आ रही कॉल ड्रॉपउप कि समस्या हेतु जल्द ही संबंधित अधिकारियों से भेंट कर ज्ञापन देंगे।
कुशवाहा ने बताया कि जल्द ही वह मंत्रालय के अधिकारियों से बात कर कानपुर और लखनऊ को wifi फ्री जोन बनाने के लिए भी अपना ज्ञापन प्रस्तुत करंगे, जिससे इंटरनेट से दूर दराज के गाँव को जोड़ा जा सकें ।
रिपोर्टर इन चीफ: सुशील निगम