Editorial.
अगस्त क्रांति दिवस और वर्तमान राजनैतिक क्रांति के आवाह्वान पर विशेष-
साथियों,
परसों नौ अगस्त को आजादी का क्रांति दिवस था और पूरे देश में इसे मनाया गया।राजनेताओं ने भी इस अगस्त क्रांति दिवस पर जगह जगह अपने अपने ढंग से इसे याद किया और जनता से क्रांति में सहभागी बनने की जोरदार अपील की। प्रधानमंत्री ने पूर्ण आजादी की बात कही तो कांग्रेस ने रात बारह ही गुजरात में राज्यसभा सदस्य पद के लिये हुये चुनाव की मतगणना के दौरान ही क्रांति का बिगुल बजा दिया।
गुजरात के राज्यसभा सदस्य पद के चुनाव में जो राजनैतिक स्वरूप राजनेताओं का सामने आया है उससे लगता है कि चरित्र नाम की कोई चीज़ ही इनके पास नहीं बची है।इस अगस्त क्रांति ने कांग्रेस और उसके प्रत्याशी अहमद पटेल का झंडा ऊँचा करके भाजपा को भले ही शिकस्त दी हो लेकिन भाजपा भी हार मानने के लिये तैयार नहीं है।वह चुनाव आयोग के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा रही है।
अगस्त क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर सपा के संस्थापक नेता जी मुलायम सिंह यादव ने अपने जिगरी भाई शिवपाल यादव के साथ क्रांति का बिगुल एक बार पुनः बजाकर अपने विरोधी अखिलेश यादव समर्थक कई लोगों को लोहिया ट्रस्ट के सदस्य पद से बर्दाश्त कर दिया।अगस्त क्रांति के ही दिन सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ बिगुल बजाकर रथयात्रा की शुरुआत भगवान राम के भाई लक्ष्मण की प्रिय नगरी लखनपुर लखनौती वर्तमान राजधानी लखनऊ से भगवान राम की राजधानी के लिये कर दी।
लखनऊ से फैजाबाद तक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ के चलते यातायात बाधित रहा।अगस्त क्रांति के मौके पर फैजाबाद में उमड़ी भीड़ से उत्साहित अखिलेश यादव जी ने जनता से मोदी व योगी सरकार के खिलाफ आजादी की क्रांति का बिगुल बजाने का आवाह्वान कर दिया।हर बार अगस्त क्रांति दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाता था लेकिन इस बार इसकी राजनैतिक शुरूआत की गयी है।इस समय देश जिस दौर से गुजर रहा है उसमें बदलाव क्रांति लाकर ही लाया जा सकता है।इस बदलाव की क्रांति शुरू करने की जरूरत आज के दौर में राजनैतिक समाजिक और सामाजिक सभी क्षेत्रों में है।वैसे नौ अगस्त क्रांति दिवस हमें आजादी की क्रांति में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों की याद दिलाकर हमें आजादी के प्रति सजग करता है।जयहिन्द ।
भोलानाथ मिश्र
वरिष्ठ पत्रकार/ समाजसेवी
रामसनेहीघाट,बाराबंकी यूपी