अगर 108 नम्बर एम्बुलेंस का किया इंतजार तो मरीज भगवान भरोसे।
108 नम्बर की सेवायें दौड़ रही मात्र कागजों पर।
कानपुर नगर स्वास्थ विभाग के सभी दावे फेल केवल देते दिलासा।
कानपुर : नगर थाना नौबस्ता क्षेत्र के यशोदा नागर K – ब्लाक निवासी अतुल गुप्ता नाम का 35 वर्षीय युवक आज देर शाम लगभग 9 बजे अचानक गिरकर बेहोश हो गया काफी देर तक होश न आने पर बुजुर्ग गरीब असहाय माता पिता सड़क पर पड़े बेटे को इस शर्दी में घण्टो 108 नम्बर एम्बुलेंस की सहायता के लिए इंतजार करता रहा। लेकिन नही पहुंची सरकारी एम्बुलेंस 10:34 बजे से 11:08 बजे तक चार बार काल करने के बाद भी नही पहुँची एम्बुलेंस बड़ी मुश्किल से पहुंचे एक रिस्तेदार नें प्राइवेट साधन से बेहोश मरीज को पहुचाया अस्पताल 11:34 बजे एम्बुलेंस पॉयलेट का आया फोन कहाँ है पर आना है क्या यही है, कानपुर नगर की108 नम्बर एम्बुलेंस सहायता।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)