अखिल भारतीय अहीर महासभा नें गोविन्द सिंह यादव को कानपुर नगर जिलाध्यक्ष का पदभार सौंपा
कानपुर नगर : 30 मई 2021 को आखिल भारतीय अहीर महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा गोविन्द सिंह यादव को कानपुर जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया जिसपर वहां मौजूद सभी लोगों नें बधाई और शुभकामनाएं दी और गोविन्द सिंह यादव नें अपने समाज के सभी उत्तरदायित्वों का ईमानदारी निर्वाहन करने की शपथ ली
(संवादाता : अभिजी सिंह)